skip to main |
skip to sidebar
Shirdi Sai baba 11 Sayings ~Ekadash Vachan~Gyarah Vachan Hindi~Sai Baba
१. जो शिरडी में आएगा,आपद दूर भगायेगा
२.बड़े समाधि की सीडी पर, पाव तले दुःख की पीडी पर
३.त्याग शरीर चला जाऊँगा ,भक्त हेतु भागा आऊँगा
४.मन मे रखना पूरण विश्वास ,करे समाधि पूरी आस
५.मुझे सदा जीवित ही जानो ,अनुभव करो सत्य पहचानो
६. मेरी शरण आ खाली जाये,होतो कोई मुझे बताये
७.जैसा भाव रहा जिस जन का,वैसा रूप रहा मेरे मन का
८.भार तुम्हारा मुझ पर होगा,वचन न मेरा झूठा होगा
९.आ सहायता ले भरपूर ,जो माँगा वह नही है दूर
१०.मुझमें लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया
११.धन्य-धन्य वे भक्त अनन्य ,मेरी शरण तज जिसे न अन्य
Sai Baba Gyarah vachan In Hindi & Marathi
शिरडीस ज्याचे लागतील पाय।
टळती अपाय सर्व त्याचे ॥1॥
शिरडी की पावन भूमि पर पाँव रखेगा जो भी कोई ॥
तत्क्षण मिट जाएँगे कष्ट उसके,हो जो भी कोई ॥1॥
माझ्या समाधीची पायरी चढेल॥
दुःख हे हरेल सर्व त्याचे॥2॥
चढ़ेगा जो मेरी समाधि की सीढ़ी॥
मिटेगा उसका दुःख और चिंताएँ सारी॥2॥
जरी हे शरीर गेलो मी टाकून ॥
तरी मी धावेन भक्तासाठी ॥3॥
गया छोङ इस देह को फिर भी।
दौङा आऊँगा निजभक्त हेतु ॥3॥
नवसास माझी पावेल समाधी॥
धरा द्रढ बुद्धी माझ्या ठायी ॥4॥
मनोकामना पूर्ण करे यह मेरी समाधि।
रखो इस पर विश्वास और द्रढ़ बुद्धि॥4॥
नित्य मी जिवंत जाणा हेंची सत्य॥
नित्य घ्या प्रचीत अनुभवे॥5॥
शरण मज आला आणि वाया गेला॥
दाखवा दाखवा ऐसा कोणी॥6॥
मेरी शरण में आ के कोई गया हो खाली।
ऐसा मुझे बता दे,कोई एक भी सवाली॥6॥
जो जो मज भजे जैशा जैशा भावे॥
तैसा तैसा पावे मीही त्यासी॥7॥
भजेगा मुझको जो भी जिस भाव से॥
पाएगा मुझको वह उसी भाव से॥7॥
तुमचा मी भार वाहीन सर्वथा ॥
नव्हे हें अन्यथा वचन माझे॥8॥
तुम्हारा सब भार उठाऊँगा मैं सर्वथा॥
नहीं इसमें संशय,यह वचन है मेरा॥8॥
जाणा येथे आहे सहाय्य सर्वांस॥
मागे जे जे त्यास ते ते लाभे॥9॥
मिलेगा सहाय यहाँ सबको ही जाने॥
मिलेगा उसको वही,जो भी माँगो॥9॥
माझा जो जाहला काया वाचा मनीं ॥
तयाचा मी ऋणी सर्वकाळ॥10॥
हो गया जो तन मन वचन से मेरा॥
ऋणी हूँ मैं उसका सदा-सर्वथा ही॥10॥
साई म्हणे तोचि, तोचि झाला धन्य॥
झाला जो अनन्य माझ्या पायी॥11॥
कहे सांई वही हुआ धन्य धन्य।
हुआ जो मेरे चरणों से अनन्य॥11॥
source: Sai-Ka-Aangan
Read related Posts:
Shirdi Sai Baba 11 Sayings
Shirdi Sai Baba108 Names
Shirdi Sai Baba saar
Shirdi Sai Baba1000 Names
Shirdi Sai Baba Naam Jaap
jay sai nath
ReplyDeleteOm sai ram...
ReplyDeleteom sai ram.......................
ReplyDeleteश्री सदगुरू सांईनाथ के ग्यारह (11) वचन
ReplyDelete१. जो शिरडी में आएगा,आपद दूर भगायेगा
२.बड़े समाधि की सीडी पर, पाव तले दुःख की पीडी पर
३.त्याग शरीर चला जाऊँगा ,भक्त हेतु भागा आऊँगा
४.मन मे रखना पूरण विश्वास ,करे समाधि पूरी आस
५.मुझे सदा जीवित ही जानो ,अनुभव करो सत्य पहचानो
६. मेरी शरण आ खाली जाये,होतो कोई मुझे बताये
७.जैसा भाव रहा जिस जन का,वैसा रूप रहा मेरे मन का
८.भार तुम्हारा मुझ पर होगा,वचन न मेरा झूठा होगा
९.आ सहायता ले भरपूर ,जो माँगा वह नही है दूर
१०.मुझमें लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया
११.धन्य-धन्य वे भक्त अनन्य ,मेरी शरण तज जिसे न अन्य
Om Sai Ram
ReplyDelete